जय हिन्द न्यूज़/जालंधर
हाल ही में दबे पाँव कोर्ट के समक्ष सरेंडर करके रेगुलर बेल लेने वाले बॉलीवुड एक्टर राजकुमार रॉव की कल 30.07.2025 क़ो ट्रायल कोर्ट में लंबित क्रिमनल केस में पहली पेशी होने जा रही है। सूत्रों से पता चला है कि शिव सेना कल आरोपियों के खिलाफ कोर्ट परिसर के बाहर रोष प्रदर्शन करने जा रही है।
बता दे कि साल 2017 के दौरान रिलीज हुई एक फ़िल्म "बहन होगी तेरी" के एक विवादित सीन के चलते थाना 5 में पुलिस ने शिव सेना नेता इशांत शर्मा की शिकायत पर केस दर्ज़ किया था। आरोप यह कि सीन में भगवान शिव शंकर के वेश धारण स्वरुप क़ो मोटर साइकिल पर सवार दिखाया और चप्पल पहने दिखाया था।
केस दर्ज होने के बाद से कोर्ट ट्रायल चल रहा है लेकिन बाकी आरोपी डायरेक्टर-प्रोडूसर पेश हो रहे थे लेकिन एक्टर राजकुमार रॉव पेश नहीं हुए थे। रॉव ही विवादित सीन में भगवान शिव शंकर का वेश धारण करके स्वरुप बने थे जिसको हिन्दु धर्म की आस्था क़ो चोट बताया गया था।
जानकारी के मुताबिक पिछली कुछ तारीखो के दौरान तमीली के लिए कोर्ट ने आरोपी एक्टर राजकुमार रॉव के अरेस्ट वारंट जारी कर दिए थे। भनक लगते ही रॉव ने चुपके से कोर्ट में सरेंडर कर दिया था और जमानत पर रिहा कर दिए गए थे।
उधर, रॉव ने केस क़ो ख़ारिज करने के लिए माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में क्वाशिंग पेटिशन भी दायर कर दी है। कोर्ट ने 08.08.2025 के लिए सुनवाई नोटिस जारी किया है। हालांकि ऐसी एक याचिका पहले ही ख़ारिज हो चुकी है।
माननीय हाई कोर्ट के निर्देश पर थाना 5 पुलिस ने शिकायत कर्ता शिव सेना नेता इशांत शर्मा क़ो भी क्वाशिंग पेटिशन बाबत सूचित करवा दिया है। हालांकि डायरेक्टर नितिन उपाध्याय की क्वाशिंग पेटिशन पहले ही डिसमिस हो चुकी है।